- Home
- Rashifal2018
- Dhanu finance rashifal 2018
धनु जातको के लिये साल 2018 वित्तीय रूप से काफी अच्छा रहने के आसार हैं। नववर्ष की मध्यरात्रि समयानुसार नये साल का आगमन कन्या राशि में हो रहा है। जबकि धनु राशि के स्वामी बृहस्पति 11वें स्थान यानि तुला राशि में गोचर कर रहे हैं जो कि वर्ष लग्न कन्या से दूसरा स्थान है। वर्ष लग्न से यह आपके लिये धन का भाव भी बनता है। कुल मिलाकर आर्थिक तौर पर यह साल आपको काफी लाभ पंहुचाने वाला रह सकता है। हालांकि समय के साथ-साथ कुछ बदलाव भी संभावित हैं।
जनवरी में मंगल आपकी राशि से 12वें स्थान में आयेंगें आर्थिक तौर पर यह आपके लिये अच्छी शुरुआत के अवसर लेकर आ सकते हैं। इस समय धन निवेश करने पर अच्छा लाभ पा सकते हैं। मार्च तक स्थिति लाभकारी रहने के आसार हैं क्योंकि मार्च में मंगल राशि परिवर्तन कर आपकी ही राशि में दाखिल होंगे जहां पर शनि पहले से ही गोचररत हैं। शनि व मंगल के साथ आने से आपको आर्थिक रूप से नुक्सान होने के आसार बने हैं। निवेशित धन डूबने के आसार भी बन सकते हैं बेहतर होगा कि आप बाज़ार की गतिविधियों के प्रति सजग रहें और उचित समय पर उचित कदम उठाएं। हालांकि घर, गाड़ी अथवा जमीन की खरीददारी के लिये समय शुभ रहेगा। लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि मंगल के कुछ ही समय पश्चात लाभ स्थान में विराजित बृहस्पति वक्री हो रहे हैं। इस समय आपको लाभ में कमी झेलनी पड़ सकती है।
अप्रैल में आपकी ही राशि में गोचर कर रहे शनि वक्री हो रहे हैं। कानूनी कार्रवाई में धन खर्च करना पड़ सकता है। हो सकता है व्यवसाय में भी आपको अपेक्षित लाभ न मिले। मई में मंगल आपकी राशि से धन भाव यानि मकर राशि में आ जायेंगें जो कि मंगल की उच्च राशि भी है। वित्तीय तौर पर यह समय आपके लिये काफी लाभकारी रहने के आसार हैं। हालांकि जून में मंगल के वक्री होने पर कुछ समय के लिये हो सकता है लाभ न मिल पायें। इस समय यात्रा के दौरान धन की हानि के भी आसार आपके लिये बन सकते हैं हो सके तो इस दौरान यात्रा स्थगित कर दें। पैतृक संपत्ति से होने वाले लाभ के लिये भी आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
जुलाई में राशि स्वामी मार्गी होंगे जिससे आपके लिये लाभ प्राप्ति के अवसर मिलने की संभावनाएं बलवती होंगी। अगस्त के लगभग अंत में मंगल के मार्गी होने से फिर से धन प्राप्ति के योग बनेंगें। सितंबर में शनि के मार्गी होने पर वेतन वृद्धि की संभावनाएं बन सकती हैं।
अक्तूबर में राशि स्वामी आपकी राशि से 12वें स्थान में प्रवेश करेंगें। इस समय आपके खर्च बढ़ सकते हैं। नया घर, नई गाड़ी की खरीददारी के योग बन रहे हैं। नवंबर में मंगल तीसरे स्थान में आ जायेंगें। इस समय व्यावसायिक क्षेत्र से आपको अपेक्षित लाभ मिल सकते हैं। दिसंबर में सुखभाव में मंगल का आना आपके लिये लाभ प्राप्ति के नये स्त्रोत विकसित होने के योग तो बना रहा है लेकिन साथ ही यदि पिछले कुछ समय से आप घर या गाड़ी की खरीददारी का विचार टाल रहे हैं तो इस बार मौके पर चौका मार सकते हैं।
2018 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।धनु जातकों के लिये यह वर्ष आर्थिक तौर पर काफी अच्छा रहने की उम्मीद की जा सकती है। दरअसल नववर्ष के आगमन पर यानि मध्यरात्रि को कन्या लग्न रहेगा। धनु राशि के स्वाम...
ReadMoreButtonधनु जातकों का प्रेमजीवन वर्ष 2018 में संघर्षमयी रहने के आसार हैं। अविवाहित प्रेमी जातकों के लिये विवाह के योग बन सकते हैं। जो जातक अपने साथी से अपने दिल की बात ...
ReadMoreButtonधनु राशि वाले साल 2018 में अपने करियर के एक नये पायदान पर पंहुच सकते हैं। कार्योन्नति की उम्मीद इस वर्ष आप कर सकते हैं। आपकी राशि के स्वामी नववर्ष के आगमन पर रा...
ReadMoreButtonनववर्ष आगमन के समय राशि स्वामी बृहस्पति आपकी राशि से लाभ स्थान में तो वर्ष लग्न से धन भाव में विद्यमान रहेंगें। वर्षलग्न व राशि स्वामी की स्थिति के अनुसार आर्थि...
ReadMoreButton