ग्राहक सेवा
9999 091 091
मेष

21/3 - 19/4

वृषभ

20/4 - 20/5

मिथुन

21/5 - 20/6

कर्क

21/6 - 22/7

सिंह

23/7 - 22/8

कन्या

23/8 - 22/9

तुला

23/9 - 22/10

धनु

22/11 - 21/12

मकर

22/12 - 19/1

कुंभ

20/1 - 18/2

मीन

19/2 - 20/3



मकर करियर राशिफल 2019


मकर करियर राशिफल 2019 आपके लिये संकेत कर रहा है कि यह साल आपके लिये अच्छे संकेत कर रहा है। नौकरीशुदा जातकों के लिये जहां औसत रहने के आसार हैं वहीं व्यवसायी जातकों के लिये काफी अच्छे परिणाम लेकर आ सकता है। बिजनेस की दुनिया में कदम रखने वालों के लिये भी समय काफी अच्छे संकेत कर रहा है। आपकी राशि से करियर के स्वामी शुक्र बनते हैं जो कि साल की शुरुआत में स्वाराशिगत हैं। किसी नई जगह में कार्य करने का मौका भी मिल सकता है। जो जातक लंबे समय से अपनी जॉब में कोई परिवर्तन चाहते हैं उन्हें बेहतर ऑफर मिल सकता है। आपकी राशि से व्यवसाय के
स्वामी चंद्रमा शुक्र के साथ आपकी राशि से दशम भाव में विराजमान हैं। नौकरी पेशा जातक अगर अपना व्यवसाय करना चाहते हैं उनके लिये यह सही समय है।

करियर के मामले में 2019 संकेत कर रहा है कि इस साल आपको लाइफ में सक्सेस पाने के लिये एफर्ट थोड़े ज्यादा करने पड़ सकते हैं। कड़ी मेहनत के बूते आप कामयाबी पा सकते हैं। जो जातक इस साल विदेश में कामकाज को बढ़ाना चाहते हैं, विदेश में शिक्षा पाने के इच्छुक हैं उनके लिये यह साल काफी कमाल कहा जा सकता है। वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि से तीसरे स्थान में मंगल बैठे हुए हैं जो कि आपके पराक्रम को, आपकी हिम्मत को, आपकी ऊर्जा को काफी अच्छा रखेंगें।

मार्च में आपकी राशि से छठे घर में राहू का आना प्रतिद्वंदियों पर आपको हावि रखेगा। नौकरीशुदा जातकों को अपने टारगेट पूरे करने के लिये थोड़ ज्यादा एफर्ट करने पड़ेंगें। काम का प्रेशर कुछ ज्यादा ही रहेगा। मार्च में गुरु आपकी राशि से 12वें भाव में शनि के साथ आ जायेंगें। प्रोफेशनल लाइफ बहुत ही शानदार रहने वाली है। नौकरीशुदा जातक अपने कद, पद व वेतन में वृद्धि की उम्मीद इस समय कर सकते हैं। प्रतिद्वंदियों पर हावि रहेंगें। 11 अप्रैल को बृहस्पति वक्री होकर 22 अप्रैल को फिर से लाभ घर में चले जायेंगें इस समय आपकी प्रोफेशनल लाइफ में परेशानियां आ सकती हैं। कुल मिलाकर कार्यस्थल पर आपको सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी। 30 अप्रैल को शनि भी वक्री हो रहे हैं। 12वें भाव में शनि की चाल उल्टी हो जाने अज्ञात शत्रुओं का भय भी आपको सता सकता है। आपसे ईर्ष्या रखने वालों पर नज़र बनाए रखें। कार्यस्थल पर आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पंहुचाने के प्रयास हो सकते हैं।

करियर होरोस्कॉप 2019 साल के उतर्राध में 11 अगस्त को बृहस्पति के लाभ घर में मार्गी होने पर आंशिक तौर पर आपको कामकाज संबंधी परेशानियों से राहत देने वाला रहेगा। इसके पश्चात सितंबर में 18 तारीख को शनि के मार्गी होने पर जो लोग आपकी परेशानियों का कारण बने हुए थे उनसे निजात मिल सकती है। प्रोबल्म्स शॉर्ट आउट हो सकती हैं। भाग्य का साथ आपकी किस्मत को चमका सकता है, जो जातक करियर के मामले में अभी तक दिशाहीन आगे बढ़ रहे थे उन्हें भी अपने करियर की सही दिशा मिल सकती है। वर्ष के अंतिम दिनों में बृहस्पति भी 12वें भाव शनि के साथ आ जायेंगें। करियर के मामले में वर्षांत को उपलब्धियों वाला बना रहे हैं।

HoroscopeTTALinkHeading


2019 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।

मकर राशिफल 2019

राशिफल 2019 के अनुसार यह वर्ष मकर राशि वालों के लिये मिला जुले परिणाम लेकर आ सकता है। आपकी राशि के स्वामी शनि हैं जो कि वर्ष के आरंभ के समय में आपकी राशि से 12व...

ReadMoreButton

मकर प्रेम राशिफल 2019

प्रेम राशिफल 2019 के अनुसार मकर राशि वालों की रोमांटिक लाइफ इस वर्ष अच्छी रहने की उम्मीद की जा सकती है। विशेषकर जो जातक अभी तक सिंगल हैं उन्हें अपनी पसंद का पार...

ReadMoreButton

मकर वित्त राशिफल 2019

मकर राशि वालों के लिये फाइनेंस राशिफल 2019 संकेत कर रहा है कि इस साल आप अपनी फाइनेंशियल कंडीशन में ओवरऑल ग्रोथ महसूस कर सकते हैं। आपकी राशि से आपके धन के स्वामी...

ReadMoreButton

मकर स्वास्थ्य राशिफल 2019

मकर राशि वालों के लिये स्वास्थ्य राशिफल 2019 मानसिक तौर पर पीड़ा देने वाला रह सकता है। नेत्र संबंधी समस्याओं को भी इस साल हल्के में न लें। आपकी राशि के स्वामी श...

ReadMoreButton
Chat now for Support
Support