- Home
- Rashifal2019
- Meen finance rashifal 2019
मीन राशि वालों के लिये फाइनेंस राशिफल 2019 संकेत कर रहा है कि यह साल आपके जमापूंजी में वृद्धि करेगा। आपकी राशि से धन भाव के स्वामी मंगल बन रहे हैं जो कि आपकी राशि में ही विचरण कर रहे हैं। धन प्राप्ति के संकेत मंगल के विचरण से मिल रहे हैं। वहीं आपकी राशि से लाभ घर के स्वामी शनि हैं जो कि आपकी राशि से दशम घर में विचरण कर रहे हैं जिससे कि आपके अर्जित धन में वृद्धि के योग बन रहे हैं।
वार्षिक वित्त राशिफल 2019 भाग्योद्य के साथ आर्थिक उन्नति के संकेत आपके लिये कर रहा है। हालांकि समय के साथ-साथ ग्रहों की चाल में होने वाले बदलावों का भी असर आपकी राशि पर होगा।
राहू राशि परिवर्तन कर 7 मार्च 2019 को आपकी राशि से चौथे स्थान में आ रहे हैं। यात्राओं पर धन खर्च हो सकता है। पैतृक संपत्ति के साथ साथ पैतृक व्यवसाय करने वाले जातकों को भी इस समय लाभ मिल सकता है। आपके लिये सलाह है कि अनावश्यक खर्चों से इस समय जितना हो सके बचने का प्रयास करें। 30 मार्च को राशि स्वामी बृहस्पति भाग्य स्थान से कर्मभाव में आयेंगें। इस समय कोई संपत्ति आपके हाथ से निकल सकती है। 11 अप्रैल को वक्री गुरु फाइनेंशियली अच्छे संकेत नहीं कर रहे। हो सकता है आपकी लाइफ लग्ज़री न रहे। खर्चों में बढ़ोतरी आपके लिये चिंता का कारण बन सकती है। 22 अप्रैल को वक्री गुरु वापस भाग्य स्थान में चले जायेंगें। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिये समय लाभकारी रह सकता है। सूझ बूझ से निर्णय लेकर जोखिम वाले क्षेत्रों स्टॉक मार्किट आदि में निवेश कर सकते हैं। 30 अप्रैल को शनि कर्म भाव में वक्री हो रहे हैं। यह भी आपकी आर्थिक दिक्कतों में वृद्धि के संकेत कर रहे हैं।
अगस्त के दूसरे सप्ताह के मध्य में गुरु के मार्गी होने के पश्चात हो सकता है आपको अपने वित्तिय हालातों में कुछ सुधार देखने को मिले। 18 सितंबर को शनि के मार्गी होने पर धन निवेश से आपको लाभ मिल सकता है। पिछले दिनों आर्थिक तौर पर जिन चुनौतियों का सामना आपको करना पड़ रहा था, उनसे निजात मिल सकती है। आप स्वयं को आर्थिक तौर पर सुरक्षित महसूस कर सकते हैं।
14 दिसंबर को राशि स्वामी बृहस्पति एक बार फिर कर्मभाव में शनि के साथ होंगे। आपके लिये सलाह है कि इस समय फाइनेंशियल डीसीज़न सोच समझकर लें। एस्ट्रोयोगी वार्षिक फाइनेंस राशिफल 2019 के अनुसार आपको सलाह दे रहे हैं कि जब समय सही नहीं चल रहा हो तो धैर्य से उसे निकालना चाहिए। भविष्य में कठिन परिस्थितियों से झूझने में आप सक्षम रहें इसके लिये अपनी स्थिति के अनुसार खर्चों पर भी कंट्रोल करना सीखें।
2019 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।राशिफल 2019 में आपके भाग्योदय की ओर ईशारा कर रहा है। आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति हैं जो कि आपकी राशि से भाग्य स्थान में विराजमान हैं। इतना ही नहीं भाग्य में गु...
ReadMoreButtonप्रेम राशिफल 2019 के अनुसार मीन राशि वालों के लिये यह साल कुछ खास नहीं कहा जा सकता है। रोमांटिक लाइफ सामान्य बनी रहने की उम्मीद कर सकते हैं। जो जातक सिंगल हैं ह...
ReadMoreButtonमीन राशि वालों के लिये करियर 2019 संकेत कर रहा है कि करियर के मामले में यह साल आपके लिये सफलता के द्वार खोल सकता है। कार्योन्नति की उम्मीद भी 2019 में आप कर सकत...
ReadMoreButtonमीन राशि वालों के लिये स्वास्थ्य राशिफल 2019 सेहत के मामले में काफी उतार-चढ़ाव के संकेत कर रहा है। आपकी राशि से स्वास्थ्य घर के स्वामी बृहस्पति हैं जो कि साल के...
ReadMoreButton