- Home
- Rashifal2019
- Mithun finance rashifal 2019
फाइनेंस राशिफल 2019 की बात करें तो यह साल आपके लिये फाइनेंशियली काफी अच्छा रहने की उम्मीद कर सकते हैं। फाइनेंस के मामले में राशि से दूसरा स्थान धन का स्थान माना जाता है। आपकी राशि से धन भाव के स्वामी चंद्रमा बनते हैं जो कि वर्षारंभ के समय आपकी राशि से पंचम भाव में शुक्र के साथ विराजमान हैं। यह संकेत करते हैं कि धन के मामले में यह समय आपके लिये काफी शुभ है। ग्यारहवें स्थान को लाभ का कारक माना जाता है। आपकी राशि से लाभ घर के स्वामी मंगल बनते हैं जो कि कर्मभाव में गोचररत हैं। कुल मिलाकर आर्थिक राशिफल 2019 आपके लिये संकेत कर रहा है कि इस साल आप अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करें तो आप स्वयं को एक सेफ फाइनेंशियल कंडीशन में पा सकते हैं। जमा पूंजी में वृद्धि कर सकते हैं। हालांकि समय के साथ होने वाले ग्रह गोचर से आपकी फाइनेंशियल कंडीशन भी पोजिटिव-नेगेटिव दोनों तरह से प्रभावित होगी।
साल के शुरुआती महीनों में शेयर मार्किट, अकाउंट, फाइनेंस सेक्टर से जुड़े जातकों को काफी लाभ मिलेगा। आपकी इकॉनोमिकल कंडीशन इस समय काफी बैटर होने के आसार हैं। मार्च में बड़ा परिवर्तन हो रहा है। इस समय राहू आपकी ही राशि मे आ रहे हैं जो कि आपकी राशि से धन भाव में गोचर कर रहे थे। विवेक से लिये गये निर्णय लाभकारी रह सकते हैं। मार्च के अंतिम दिनों में बृहस्पति का राशि बदलकर आपकी राशि से सप्तम भाव में आना आपके लिये इकॉनोमिकली काफी अच्छा कहा जा सकता है। विशेषकर बिजनेस करने वाले जातक लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि जल्द ही बृहस्पति की चाल बदलकर उल्टी हो जायेगी जिससे संभव है गलत संगत में पड़कर आप अपना नुक्सान कर बैठें। अनावश्यक खर्च बढ़ने से भी आपकी फाइनेंशियल कंडीशन थोड़ी डाउन आ सकती है। अप्रैल के उतर्राध में दिनों में वक्री गुरु पुन: छठे स्थान में आ जायेंगें जिससे आपके कंपीटिटर आपको मात दे सकते हैं। हो सकता है आपको मिलने वाले लाभ में कमी आये। अप्रैल के अंतिम दिनों में शनि का सप्तम भाव में वक्री होना आपके अदालती खर्चों को बढ़ा सकता है। स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च भी आपके वेल्थ की हेल्थ को बिगाड़ सकते हैं।
अगस्त के दूसरे सप्ताह बल्कि सितंबर के उतर्राध तक आपको अपनी फाइनेंशियल स्थिति थोड़ी क्रिटिकल नज़र आ सकती है। गुरु हालांकि अगस्त में मार्गी हो जायेंगें लेकिन आपको असल में राहत सितंबर में शनि के मार्गी होने पर मिलने के आसार हैं। यहां से वर्ष की अंतिम तिमाही का समय आपके लिये ग्रोथ करने का समय कहा जा सकता है।
कुल मिलाकर वर्ष के दूसरी और तीसरी तिमाही का समय आपके लिये थोड़ा संभलकर चलने का समय है। इस समय जितना हो सके, अनावश्यक खर्चों, अनावश्यक कर्ज़ों से बचने का प्रयास करें। किसी के बहकावे या आवेश में आकर जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। जोखिम वाले क्षेत्रों में निवेश न करें तो यह साल आपके लिये काफी अच्छा रहेगा।
मिथुन राशि वालों के लिये वर्ष 2019 का राशिफल कैसा रहेगा? क्या नव वर्ष आपके लिये तरक्की के रास्ते खोलेगा? क्या आपकी लाइफ में सुख समृद्धि में वृद्धि होगी? अपने 20...
ReadMoreButtonमिथुन राशि वालों के लिये लव होरोस्कॉप 2019 संकेत कर रहा है कि रिलेशनशिप के मामले में इस साल आप थोड़ा सतर्क रहें। प्यार में धोखा खाने के पूरे पूरे चांस बन सकते ह...
ReadMoreButtonकरियर राशिफल 2019 मिथुन राशि वालों के लिये संकेत कर रहा है कि इस साल आप करियर के मामले में काफी सोच समझकर कदम उठाएंगें। करियर ग्रोथ के लिये आप कुछ नये बदलाव अपन...
ReadMoreButtonमिथुन राशि वालों की हेल्थ 2019 में कैसी रहेगी? एस्ट्रोयोगी हेल्थ होरोस्कॉप 2019 के अनुसार मिथुन राशि वालों का स्वास्थ्य इस साल थोड़ा ढ़ीला रह सकता है। स्किन व प...
ReadMoreButton