- Home
- Rashifal2019
- Vrishabha finance rashifal 2019
वृषभ राशि वालों के लिये फाइनेंस राशिफल 2019 संकेत कर रहा है कि इस साल आपको धन के मामले में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। विशेषकर जो जातक 2019 में अपने बूते पर कामयाबी पाना चाहते हैं। जिनके पिछे कोई बैक नहीं है उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन कुल मिलाकर अपने आपको लाभ की स्थिति में देख सकते हैं। वर्ष की शुरुआत में छठे घर में शुक्र व चंद्रमा की युति आपके लिये चुनौतिपूर्ण माहौल इस साल बना रही है। यह चुनौतिपूर्ण माहौल आपको अपनी फाइनेंशियल कंडीशन में भी देखने को मिल सकता है।
आर्थिक स्थिति के लिये, इन्मक के लिये धन का स्थान किसी भी राशि के लिये दूसरा स्थान देखा जाता है। आपकी राशि से धन भाव के स्वामी बुध बनते हैं जो कि वर्ष के आरंभ में आपकी राशि से सातवें स्थान पर देव गुरु बृहस्पति के साथ मौजूद हैं। यह आपके लिये पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के योग तो बना रहे हैं लेकिन स्वयं के प्रयासों से धन लाभ के लिये आपको काफी संघर्ष करना पड़ सकता है।
मार्च में राहू का परिवर्तन ज्योतिष के अनुसार तो बड़ी घटना है ही साथ ही आपकी फाइनेंशियल कंडीशन के लिये भी राहू बहुत ही प्रभावकारी रहेंगें। दरअसल इस समय राहू आपकी राशि से पराक्रम भाव से परिवर्तन कर धन भाव में ही आ रहे हैं। यह आपकी आर्थिक स्थिति के लिये कुछ अच्छे संकेत नहीं है। इस समय आपको अपनी फाइनेंशियल कंडीशन बेहतर बनाए रखने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करने की आवश्यकता रहेगी। धन निवेश के मामले में भी सावधना रहें। अपनी जमा पूंजी में से भी आपको खर्च करना पड़ सकता है। इसके पश्चात मार्च के अंतिम दिनों में गुरु भी अष्टम भाव में शनि के साथ आ रहे हैं। यह समय भी आपके लिये जद्दोजहद वाला ही रहने के आसार हैं। अष्टम में गुरु जल्द ही वक्री हो जायेंगें और कुछ समय के पश्चात पुन: सातवें स्थान में आ जायेंगें। गुरु का यह उतार-चढ़ाव संकेत कर रहा है कि जोखिम वाले क्षेत्रों, शेयर मार्किट आदि में पैसा लगाना इस समय सही नहीं है।
अप्रैल के अंतिम दिनों में शनि जो कि आठवें स्थान में गोचररत हैं वक्री हो रहे हैं। शनि उल्टी चाल भी धन निवेश के मामले में लाभकारी संकेत नहीं कर रही। कुल मिलाकर वर्ष का पूर्वाध आपके लिये काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने के आसार हैं। अतीत में आपने कुछ धन बचाया है तो वह इस दौर में आपके काम आयेगा अन्यथा आपको कर्ज़ तक उठाना पड़ सकता है। हां किसी तरह यह समय निकल जायेगा तो वर्ष के उतर्राध में आप अपनी फाइनेंशियल कंडीशन के बेहतर होने की उम्मीद कर सकते हैं। विशेषकर अगस्त में जब बृहस्पति की चाल बदलेगी और वह वक्री से मार्गी होंगे तो आपके आर्थिक हालात भी सुधरने लगेंगें। सितंबर के उतर्राध में शनि की चाल मार्गी होने पर आपके लिये धन वृद्धि के योग बन रहे हैं। यदि अतीत में किसी को धन दिया है और उसके वापस मिलने की उम्मीद खो चुके हैं तो एक बार प्रयास करें, मिलने के योग बन रहे हैं। कर्ज़ से भी आपको इस समय छुटकारा मिल सकता है। वर्षांत में गुरु पुन: शनि के साथ अष्टम भाव में आ रहे है जिससे आपको खर्च के मामले में संयम रखने की आवश्यकता रहेगी। इस तरह 2019 का आर्थिक राशिफल आपके लिये वर्षांत खुशहाली लाने वाला रहने के संकेत कर रहा है।
वृषभ राशि वालों के लिये वार्षिक राशिफल 2019 संकेत कर रहा है कि आपके लिये यह वर्ष चुनौतियों भरा रहने वाले है। आपको अपने आपको इस वर्ष साबित करना होगा। दरअसल वर्ष ...
ReadMoreButtonलव राशिफल 2019 के अनुसार देखा जाये तो यह साल वृषभ राशि वालों के लिये एक रोमांटिक साल कहा जा सकता है। हालांकि अपना प्यार पाने के लिये हो सकता है आपको संघर्ष भी क...
ReadMoreButtonवृषभ राशि वालों के लिये करियर राशिफल 2019 संकेत कर रहा है कि इस साल आपको अपनी मंजिल तक पंहुचने के लिये भाग्य से ज्यादा अपने आप पर भरोसा रखना होगा। अपने आपको साब...
ReadMoreButtonवृषभ राशि वालों के लिये स्वास्थ्य राशिफल 2019 संकेत कर रहा है कि इस वर्ष आपको स्वास्थ्य के मामले में उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी राशि के स्वामी...
ReadMoreButton