- Home
- Rashifal2019
- Dhanu health rashifal 2019
धनु राशि वालों के लिये स्वास्थ्य राशिफल 2019 सेहत के लिये सामान्य बने रहने की उम्मीद जता रहा है। आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति हैं जो कि आपके स्वास्थ्य के कारक भी हैं। साल की शुरुआत मे बृहस्पति आपकी राशि से 12वें घर में बुध के साथ विराजमान हैं तो आपकी ही राशि मे शनि व सूर्य भी मौजूद हैं। आपकी राशि से छठा स्थान शुक्र का स्थान है जो कि लाभ घर में चंद्रमा के साथ विराजमान हैं। ग्रहों की यह स्थिति इस साल आपके लिये संकेत कर रही है कि इस साल आपकी सेहत मध्यम बनी रहेगी। खान-पान का थोड़ा ध्यान रखें अन्यथा उदर संबंधी दिक्कतें इस साल आपको झेलनी पड़ सकती हैं।
हेल्थ होरोस्कॉप 2019 के अनुसार इस वर्ष आपको संयम से काम लेने की ओर संकेत कर रहे हैं। आपकी राशि से सुख भाव में मंगल बैठे हैं जो कि आपको संकेत कर रहे हैं कि किसी भी परिस्थिति में अपना आपा न खोयें। माता के स्वास्थ्य को लेकर भी इस वर्ष आपकी चिंताएं बनी रह सकती हैं। हालांकि समय के साथ-साथ आपको अपनी हेल्थ लाइफ में उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगें।
मार्च माह की 7 तारीख को राहू सप्तम भाव में चले जायेंगें। स्वास्थ्य बेहतर रहने की उम्मीद है। मार्च माह के अंतिम दिनों में राशि स्वामी बृहस्पति 13वें स्थान से आपकी राशि में प्रवेश करेंगें आपके मूड में थोड़ा उतार-चढ़ाव इस समय रह सकता है। हो सकता है किसी बात को लेकर आप मन ही मन में परेशान रहें। सेहत का ध्यान रखें। इसके पश्चात बृहस्पति आपकी ही राशि में वक्री होंगे व 22 अप्रैल को पुन: 12वें भाव में चले जायेंगें। सेहत सामान्य होने के आसार हैं। अप्रैल के अंत में वक्री शनि आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं। शनि का आपकी ही राशि में वक्री होना आपमें चिड़चिड़ापन ला सकता है। मानसिक तौर पर परेशान भी आप रह सकते हैं।
साल के उतर्राध में 11 अगस्त बृहस्पति के मार्गी होने से आपको अपने स्वास्थ्य में बेहतर बदलाव देखने को मिलेंगें। 18 सितंबर माह को आपकी ही राशि में शनि भी मार्गी हो रहे हैं। यदि हाल में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से आपको दो चार होना पड़ा है तो इस समय उनसे शनि निजात दिला सकते हैं। वर्षांत में गुरु पुन: आपकी राशि में आ जायेंगें। आपकी ही राशि मे बृहस्पति के आने से आपके लिये चीज़ें सामान्य होने लगेंगी। जाते हुए वर्ष में आप एक नये उत्साह, एक नई ऊर्जा से भरे रहेंगें। कुल मिलाकर आपका स्वास्थ्य राशिफल 2019 उतार-चढ़ाव वाला रहेगा।
फाइनेंस राशिफल 2019 संकेत कर रहा है कि यह वर्ष आपके लिये काफी लाभकारी रहेगा। इस वर्ष आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। धन प्राप्ति के नये स्त्रोत तलाश सक...
ReadMoreButtonनये साल में धनु राशि वालों के लिये करियर राशिफल 2019 काफी अच्छे संकेत कर रहा है। इस साल आप अपने करियर में ऊंची छलांग लगा सकते हैं। सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वा...
ReadMoreButtonधनु राशि वालों के लिये प्रेम राशिफल 2019 के अनुसार रोमांटिक लाइफ काफी अच्छी रहेगी। खासकर जो जातक अभी तक सिंगल हैं और किसी खास को अपने दिल की बात बताना चाहते हैं...
ReadMoreButtonराशिफल 2019 के अनुसार वर्ष 2019 में धनु राशि वालों को संघर्ष करना पड़ेगा। अल्पावधि में बड़े लाभ की कामना न ही करें तो बेहतर है इस वर्ष आपको शॉर्ट कट अपनाने की ब...
ReadMoreButton