- Home
- Rashifal2018
- Vrishabha health rashifal 2018
वृषभ राशि वाले जातकों के लिये स्वास्थ्य के मामले में यह वर्ष उतार चढ़ाव वाला रहने के आसार हैं। हालांकि इस वर्ष आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी जिसमें अपने शरीर का स्वस्थ होना भी आवश्यक है। वर्ष आरंभ के समय अष्टम भाव में राशि स्वामी का शनि व सूर्य के साथ होना साथ में आंशिक कालसर्प दोष का होना आपकी सेहत के लिये अच्छा नहीं हैं। लेकिन वर्ष लग्न जो कि कन्या है से चतुर्थ स्थान में यह योग बन रहा है जिससे सेहत के ठीक-ठाक रहने की उम्मीद भी कर सकते हैं।
जनवरी माह के लगभग मध्य में सप्तम भाव में मंगल के आने से स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है। खान-पान के साथ-साथ विश्राम के लिये समय निकालें सेहत अच्छी रह सकती है। मार्च माह में मंगल आपकी राशि से अष्टम भाव में आ जायेंगें जिससे स्वास्थ्य ढ़ीला रहेगा और स्वयं को सुस्त महसूस कर सकते हैं यहां तक भी बात ठीक रह सकती है लेकिन मंगल परिवर्तन के कुछ समय पश्चात ही बृहस्पति आपकी राशि से छठे भाव में वक्री हो रहे हैं जो कि आपके रोग का घर कहा जा सकता है। इस समय आपको किसी रोग का भय सता सकता है। हमारी सलाह है कि डर को अपने मन से निकाल दें व व्यायाम के लिये थोड़ा समय निकालें जिससे आप एक नई ऊर्जा अपने अंदर महसूस कर सकते हैं।
अप्रैल माह के लगभग मध्य में शनि अष्टम भाव में वक्री होंगे। इस समय कहीं घूमने की योजना बना रखी है तो थोड़ी सावधानी रखें। हमारी सलाह है कि किसी प्रकार का जोख़िम उठाकर यात्रा न करें। मई माह में मंगल के भाग्य स्थान में आने के साथ ही आप एक नई ऊर्जा महसूस करेंगें इस समय आप यात्रा का आनंद भी ले सकते हैं।
वर्ष की तीसरी तिमाही के आरंभ में बृहस्पति मार्गी हो जायेंगें जिससे आप स्वयं को तंदुरूस्त महसूस कर सकते हैं। इस समय कम दूरी की यात्राएं भी आप कर सकते हैं। साल 2018 के उतर्राध का समय सेहत के मामले में आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है। इसके पश्चात अक्तूबर में बृहस्पति का परिवर्तन हो रहा है जिससे आपकी सेहत पहले से बेहतर रहने के आसार हैं। हालांकि नवबंर में मंगल के राशि परिवर्तन के कारण आपको स्वास्थ्य के मामले में छोटी-मोटी बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है। दिसबंर के अंतिम दिनों या कहें वर्ष के अंतिम सप्ताह में मंगल के मीन राशि में आने के कारण स्वास्थ्य के मामले में समय थोड़ा संवेदनशील बना रहेगा। कुल मिलाकर यह वर्ष के अंतिम दिनों में आपको सेहत के मामले में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिये।
2018 में प्रेम करियर स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये एस्ट्रोयोगी पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें।इस वर्ष आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। दरअसल वर्ष के आरंभ में राशि स्वामी शुक्र अष्टम भाव में सूर्य व शनि के साथ गोचररत होंगे। इस समय आपकी राशि में आंशिक कालसर्प ...
ReadMoreButtonवृषभ राशि वालों के लिये प्रेम के मामले में यह साल काफी रोमांटिक रहने के आसार हैं। दरअसल वर्ष आरंभ के समय आपकी राशि के स्वामी शुक्र नववर्ष के लग्नानुसार चतुर्थ स...
ReadMoreButtonकामकाज की दृष्टि से साल 2018 आपके लिये मेहनत करने का वर्ष है। इस वर्ष आपको अपने करियर में सफलता प्राप्त करने के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी। वर्ष आरंभ के समय राशि...
ReadMoreButtonआर्थिक तौर पर देखा जाये तो नववर्ष आपके लिये सुख समृद्धि में वृद्धि लाने वाला रहने के आसार हैं। सुख समृद्धि में बढ़ोतरी तभी संभव है जब आपकी आर्थिक हालात अच्छी रह...
ReadMoreButton