इस बार 2019 लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक होने वाला है। 2019 की चुनावी रण की घोषणा होने से पूर्व ही सभी विपक्षी दल भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए आपसी गठजोड़ करने में लग चुके हैं। 2019 चुनावी रण में भाजपा अपने घटक दलों के साथ जा रही है। तो कांग्रेस भी अपने सहयोगियों के साथ आम चुनाव में उतरने के लिए तैयार है। लेकिन जब से आम चुनावों का ऐलान-ने-जंग हुआ है तब से सभी दल अपने सहयोगियों के साथ चुनावी रणनीति के साथ एक मजबूत गठबंधन बनाने में जुट चुके हैं।
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तरप्रदेश में भी 2019 के चुनावी संग्राम में भाजपा को रोकने के लिए एक दूसरे की धुर विरोधी रही समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी में गठबंधन हो चुका है। इस गठबंधन में कांग्रेस को जगह न मिल पाने से यह कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है। जिसके बाद कांग्रेस ने भी उत्तरप्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। तो वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा खड़ा करने की कोशिश में जुटी तृणमूल कांग्रेस भी सभी समान विचारधारा रखने वाली पार्टियों से संपर्क कर रही है। एक मजबूत तीसरा मोर्चा खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इन समान विचारधारा रखने वाले दलों में से ऐसा कोई भी दल नहीं है, जिसने कभी कांग्रेस या बीजेपी से समर्थन न लिया हो। इस सेक्शन में 2019 लोकसभा में महत्वपूर्ण राजनीतिक दलों का चुनावी रण कैसा रहेगा, इन दलों को मतदाताओं का कितना साथ मिलेगा और 2019 आम चुनाव में इन्हें कितनी सफलता मिलेगी। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर एस्ट्रोयोगी एस्ट्रोलॉजर ने इनकी कुंडलियों का आकलन कर इनके बारे में पूर्वानुमान लगाया है जिसे हम आपके लिए यहां पेश कर रहे हैं।