मायावती

मायावती


कांशीराम की उत्तराधिकारी बीएसपी सुप्रीमो मायावती का भारतीय राजनीति में एक अलग ही मुकाम है। 2019 लोकसाभा चुनाव में इनका दखल साफ दिखाई देने वाला है। एक गरीब परिवार में जन्मी मायावती का राजनीतिक जीवन दलित राजनीति में समर्पित रहा है। तिलक, तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार के नारे से अपनी राजनीति की शुरूआत करने वाली मायावती अब तक उत्तरप्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं हैं। 1977 में कांशीमार के संपर्क में आने के बाद मायावती ने पूर्ण कालिक राजनीतिक जीवन को अपनाया। उस दौर में मायावती कांशीराम के सबसे करीबी लोगों में से एक थीं। मायावती अपने सवर्ण विरोधी आंदोलनों व साभाओं के चलते दलित और पिछड़ें वर्ग की सबसे बड़ी नेता के रूप में अपने आप को स्थापित करने में सफल हुई। जिसके कारण उनके समर्थक मायावती के नाम के साथ बहन जोड़कर उन्हें बहन मायावती से संबोधित करने लगें। 2007 के उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों तक मायावती की सभाओं में सवर्ण विरोधी नारे लगने आम हो गए थे। परंतु 2007 के विधानसभा चुनाव में मायावती ने एक नया नारा हाथी नहीं गणेश हैं, ब्रह्मा विष्णु महेश हैं दिया। दरअसल इस नारे से सीधे सवर्ण वोटरों को साधना था और इसी दौरान सतीश चंद्र मिश्र बसपा में शामिल हुए जो वर्तमान में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं। मिश्र के शामिल होने से मायावती को फायदा हुआ। सवर्ण वर्ग ने 2007 विधानसभा चुनाव में बसपा को समर्थन देकर सत्ता के सिंहासन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मायावती सूबे की मुखिया बनी। परंतु कार्यकाल के दौरान बीएसपी सुप्रीमो ने हरिजन एक्ट कानून पारित किया, जिसके चलते सवर्ण वर्ग में मायावती के प्रति रोष व्याप्त हुआ। 2012 विधानसभा चुनाव में मायावती को इसका खामियाज़ा अपनी सत्ता गंवाकर करना पड़ा। विधानसभा चुनाव में सपा बसपा को धूल चटाने में कामयाब हुई और मायावती को सत्ता से बारह कर सरकार बनाने में कामयाब हुई। लेकिन 2014 में उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिली अप्रत्याशित सफलता और 2018 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने से बुआ-बबुआ यानि मायावती और अखिलेश को एक मंच पर आना पड़ा। इसका लाभ इन्हें यह हुआ कि गोरखपुर और फुलपुर में हुए लोकसभा उपचुनावों में भाजपा को मात खानी पड़ी। इसी सूत्र को लगाते हुए 2019 के आम चुनावों में भी बुआ-बबुआ भाजपा को हराने के लिये प्रयासरत हैं। ऐसे में मायावती के लिये सितारे क्या संकेत कर रहे हैं। आइये जानते हैं एस्ट्रोयोगी एस्ट्रोलॉजर्स इस बारे में क्या कहते हैं?

2019 लोकसभा चुनाव के बारे में क्या कहती है मायावती की कुंडली?



नाम – मायावती
जन्म तिथि – 15 जनवरी 1956
जन्म स्थान– नई दिल्ली
जन्म समय – 19:50

मायावती की पत्रिका कर्क लग्न और मकर राशि की है। इस समय बुध की महादशा और अंतर दशा शुक्र की चल रही है। यह पत्रिका चर लग्न की पत्रिका है। जिसके चलते मायावती को 2019 के चुनाव में अधिक प्रवास करना पड़ सकता है। माया की मकर राशि पर शनि की साढ़े साती भी चल रही है। तो वहीं मायावती के वृश्चिक राशि में शनि, मंगल व राहु की युति बनी है जिससे विस्फोटक योग बन रहा है। इसके कारण मायावती किसी भी कार्य में अपना शत प्रतिशत देने के बावजूद भी अंतः सफलता मिलने के कम आसार हैं। मायावती की पत्रिका के सातवें भाव में बुध व सूर्य युति संबंध बना रहे हैं जिससे बुध आदित्य योग बन रहा है। यह योग बहनजी को राजनीतिक क्षेत्र में बढ़त दिला सकता है। परंतु सप्तम भाव में बुध और सूर्य के साथ चंद्रमा विराजमान हैं। जिन पर शनि की तृतीया दृष्टि भी पड़ रही है। जिससे शनि और चंद्रमा का विषयोग भी बन रहा है। इसके कारण मायावती के अपने ही राजनीतिक संगठन में गुप्त शत्रु पैदा हो सकते हैं जिससे इन्हें बड़ी हानि हो सकती है। पराक्रम भाव में लाभेश की महादशा चलना और सुखेश की अंतरदशा चलने के कारण इन्हें मेनहत के अनुरूप अधिक लाभ मिलने की संभावना बन रही है। लेकिन शनि की साढ़े साती के कारण इसका मायावती को पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है। यदि बहनजी किसी अन्य रारनीतिक दल से सहयोग लेती हैं या उसे अपना समर्थन देती हैं तो लाभ मिलने के अवसर बनेंगे। लेकिन केतु के लाभ स्थान में होने के कारण सफलता मिलने के योग बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं। लग्न पत्रिका के अंदर भाग्य स्वामी बृहस्पति वक्र होकर दूसरे भाव में सिंह राशि में बैठे हैं। जिससे मायावती के भाग्य में इस चुनावी रण में सफलता मिलने के आसार कम नजर आ रहे हैं।

अगर आप अपनी लाइफ की समस्याओं को लेकर ज्योतिषीय परामर्श लेना चाहते हैं तो एस्ट्रोयोगी पर इंडिया के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर्स से परामर्श ले सकते हैं। ज्योतिषी जी से बात करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें और हमें 9999091091 पर कॉल करें।

Talk to Astrologer
Talk to Astrologer

2019 लोकसभा चुनाव की प्रेडिक्शन

2019 लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आगामी देढ़ माह में चुनावी प्रचार के दौरान नेताओं द्वारा शक्ति का खूब प्रदर्शन किया जाना है। चुनावी सभाओं में भाषण व बयानबाजी से मतदाताओं का ध्यान अकर्षित करने का प्रयास भी किया जाएगा। इस दौरान कई वादे किए जाएंगे और नेता अपनी उपलब्धि व कामों को जनता के सामने पेश करेंगे। सातों चरणों के मतदान पूरा होने तक खूब...

ReadMoreButton