अपनी राशि चुनें
धनु जातकों के लिए भी दिसंबर माह अच्छा संकेत दे रहा है। यदि आपकी राशि धनु है तो आपको इस माह अपने कई कार्यों में सफलता मिलने की संभावना है। सबसे पहले बात कर लेते हैं करियर की, जो जातक नौकरीपेशा वाले हैं उनके लिए समय अच्छा रहने वाला है। यदि आप कार्य स्थल पर मन लगा कर काम करें तो इसके परिणाम आपको अच्छे मिलेंगे। इसके साथ ही आपका मान भी पढ़ेंगा। जिन जातकों को अपने जॉब में बदलाव करना है उनके लिए समय ठीक है परंतु आपको इससे पहले अपने मन पर नियंत्रण पाना होगा। आपका मन आपके नये जॉब व पूराने जॉब को लेकर संदेह पैदा कर सकता है। इसके लिए आपको दोनों में से किसी एक को चुनने में परेशानी हो सकती है। इसके लिए आपने किसी करीबी से सलाह लें सकते हैं। बात करें व्यापार की तो व्यापारियों के लिए भी समय अच्छा रहने वाला है। व्यापार में लाभ होने की पूरी संभावना है। व्यापार से जुड़े विषयों पर निर्णय लेते समय सतर्क रहें। आपके वित्तीय पहलू की बात करें तो दिसंबर का माह आपके वित्त के लिए शुभ संकेत दे रहा है। आपको धन लाभ होगा। वित्तीय स्थिति में सुधार हो की संभावना है। प्रेम के लिए भी माह अच्छा रहने वाला है। जिन जातकों का विवाद साथी के साथ चल रहा है वह शांत होगा। आपके बीच की दूरियां कम होंगी। परिवार के लिए समय शुभ संकेत दे रहा है। परिवार में सदस्यों के बीच सौहार्द आएगा। परिवार का आपको सहयोग मिलेगा। सेहत के लिहाज से भी माह अच्छा है। आप अपने सेहत में सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है जो जातक विदेश में पढ़ाई या उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उनके समय अच्छा है वे प्रयास कर सकते हैं। सफलता मिलने की संभावना प्रबल है।
और अधिक जानकारी के लिये आज ही हमारे ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें
अब एस्ट्रोयोगी पर वैदिक ज्योतिष, टेरो, न्यूमेरोलॉजी एवं वास्तु से जुड़ी देश भर की जानी-मानी हस्तियों से परामर्श करें। एस्ट्रोयोगी पर मौजूद सभी ज्योतिषाचार्य अपने क्षेत्र में सुशिक्षित एवं अच्छा खासा कार्यानुभव रखते हैं। ज्योतिषाचार्यों से परार्मश करने के लिये परामर्श करें पर क्लिक करें।
परामर्श करेंअपने जीवन के बारे में सटीक एवं प्रासंगिक भविष्यवाणी अब अपने स्मार्टफोन में एस्ट्रोयोगी की राशिफल ऐप से जानें। ऐप को अभी डाउनलोड करने के लिये नीचे क्लिक करें।
क्लिक करेंधनु राशि (Dhanu Rashi) के स्वामी बृहस्पति हैं। धनु राशि में जन्में जातक उत्साही प्रवृति के होते हैं, इनके अंदर ऊर्जा की कमी नहीं होती है। लेकिन कभी कभार अति उत्साह में ये उद्देश्य से भटक जाते हैं। असुरक्षा की भावना के कारण...
और पढ़ें...26 नवंबर 1972 को जन्में अर्जुन रामपाल बॉलीवुड में आने से पहले एक सफल मॉडल थे| मध्य प्रदेश के जबलपुर में पैदा हुए अर्जुन ने सन 2001 में राजीव राय की फिल्म &lsquo
और पढ़ें